27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से युवक की मौत

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत में हुई घटना खेत में पटवन करने के दौरान करेंट की चपेट में आया उक्त युवक बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित आलमपुर सुरो गांव में शुक्रवार को खेत पटवन करने के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद […]

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत में हुई घटना

खेत में पटवन करने के दौरान करेंट की चपेट में आया उक्त युवक
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित आलमपुर सुरो गांव में शुक्रवार को खेत पटवन करने के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंंचाया. जहांं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम निवासी विष्णुदेव पंडित का बीस वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार प्रजापति के रूप में की गयी. मृत युवक के पिता ने बताया कि लक्ष्मण इस बार इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया था. पंपसेट खरीद कर किसानों के खेतों में किराये पर पटवन का काम करता था. शुक्रवार को वह एक किसान के खेत में पटवन करने गया था.
खेत के ऊपर से 440 वोल्ट की विद्युत तार पास किया है जो पानी पटवन करने के दौरान गिर गया. जिसके कारण तार के संपर्क में आते ही उसे करेंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार का था .उसके पिता मिट्टी का बरतन बना कर बेचते हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं. परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए युवक पढ़ाई के साथ-साथ किसानों के खेतों में पटवन कर परिवार को आर्थिक मदद करता था. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर विमल कुमार, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, प्रमुख मंजू देवी, उपप्रमुख सुशील कुमार उर्फ मल्ली राय, पंसस सिकंदर कुमार मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए बेगूसराय भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें