बेगूसराय : एक ठेकेदार के बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने तीन लाख रुपये चुरा लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर पी गुप्ता रोड स्थित आईएमए हॉल के समीप एक चिकित्सक के क्लिनिक के समीप घटी. पीड़ित ठेकेदार मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही नयाटोला निवासी नंदकिशोर कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि शुक्रवार को वह नगर थाना क्षेत्र के विष्णु सिनेमा चौक स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से चार लाख रुपये की निकासी की थी. जिसमें एक लाख रुपया उन्होंने जेब में रखा तथा तीन लाख रुपया अपने बाइक की डिक्की में रखा.
उन्होंने बताया कि उन्होंने उक्त रुपये लेबर पेमेंट के लिए निकाले थे. रुपये निकाल कर वह आईएमए हॉल के समीप एक चिकित्सक के यहां नंबर लगाने पहुंचे. क्लीनिक के बाहर वह अपनी गाड़ी खड़ी कर नंबर लगाने अंदर गये और जब बाहर आये तो उन्होंने देखा कि उनके बाइक की डिक्की टूटी हुई है. तथा उसमें रखा रुपयों वाला थैला गायब है. उन्होंने बताया कि गाड़ी में से रुपये समेत कुछ जरूरी कागजात भी गायब हैं. पीड़ित ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार उचक्के बैंक से ही उनके पीछे लगे थे. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.