27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाविक की लापरवाही से हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले के बखरी थाना क्षेत्र के ध्यानचक्की गांव स्थित कांवर नहर में नाव हादसे में नाविक की लापरवाही से चार बच्चों की मौत हो गयी. अगर नाविक के द्वारा सतर्कता बरती गयी होती तो इन नौनिहालों की जान बच सकती थी.कांवर नहर में काफी दिनों से जर्जर छोटी नाव चलायी जा रही थी. […]

बेगूसराय : जिले के बखरी थाना क्षेत्र के ध्यानचक्की गांव स्थित कांवर नहर में नाव हादसे में नाविक की लापरवाही से चार बच्चों की मौत हो गयी. अगर नाविक के द्वारा सतर्कता बरती गयी होती तो इन नौनिहालों की जान बच सकती थी.कांवर नहर में काफी दिनों से जर्जर छोटी नाव चलायी जा रही थी. नाविक को इस बात की जानकारी भी थी तो फिर इन बच्चों को किस परिस्थिति में नाव पर बैठा कर इस पार से उस पार ले जाने की दुस्साहस की गयी. बताया जाता है कि जब सभी बच्चे नाव पर सवार हो गये और महज कुछ दूर जाने के बाद ही नाव में पानी आने लगा तो इसके बाद भी नाविक व उस पर सवार दो लोगों के द्वारा सतर्कता नहीं बरती गयी.

जब नाव बीच नहर के गहरे पानी में पहुंच गयी तो नाव में पानी अत्यधिक भरने लगा. जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका नाव पर सवार बच्चों को होने लगी और बच्चों के बीच कोलाहल शुरू हो गयी. इसी क्रम में नाव जब पानी में डूबने लगी तो उस पर नाविक व सवार दो उम्रदराज लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगों व प्रशासन के द्वारा इस बात की जानकारी ली जा रही है कि उक्त नाव पर नाविक कौन था. देर रात तक उक्त नाविक की जानकारी नहीं मिल पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें