27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को बंधक बना कर लूट ली थी डॉक्टर की गाड़ी

बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक पर शुक्रवार को शातिर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर डॉक्टर की कार लूटकर फरार हो गया.बाद में लुटेरों ने गाड़ी के चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया. घटना के दौरान गाड़ी में डॉक्टर […]

बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक पर शुक्रवार को शातिर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर डॉक्टर की कार लूटकर फरार हो गया.बाद में लुटेरों ने गाड़ी के चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया. घटना के दौरान गाड़ी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे.

फुलबड़िया थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध वाहन लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने पीड़ित डॉक्टर और गाड़ी के चालक से फुलबडि़या थाने में पूछताछ की. डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि दलसिंहसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एसएम शाहजहां को फुलबडि़या दरगाह रोड में स्थित निजी नर्सिंग होम में छोड़कर चालक गाड़ी लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान शोकहारा वाटिका चौक पर चार अज्ञात बदमाश पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर गाड़ी लेकर बेगूसराय की ओर फरार हो गये. बाद में बदमाशों ने गाड़ी के चालक को बेगूसराय में किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया. इसके बाद चालक ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी.

इसके बाद डॉक्टर फुलबड़िया थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. बताया जाता है कि इस घटना के बाद गाड़ी का चालक काफी सहमा हुआ है.फुलबड़िया पुलिस कार लूटकांड मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक पर सुबह में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है. वहीं आमलोगों में भी दहशत का माहौल बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें