बेगूसराय : रतनपुर मोहल्ला निवासी व्यवसायी संजीव सिंह उर्फ लड्डूलाल सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक के सहारे हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने का पुलिस ने दावा किया है. इनके संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी भी की जा रही है. शुक्रवार को मुंगेर रेंज के डीआइजी विकास वैभव भी रतनपुर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार वालों से मिल कर मामले की जांच-पड़ताल की. साथ ही घटना के संबंध में इनपुट प्राप्त की. मौके पर पीड़ित परिजनों को आश्वास्त करते हुए डीआईजी ने कहा कि पुलिस आपके साथ है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
इस मौके पर एसपी आदित्य कुमार भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि पांच फरवरी को रतनपुर ओपी क्षेत्र के डॉ पी गुप्ता रोड में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी संजीव सिंह उर्फ लड्डूलाल की गोली मारकर घायल कर दिया था. करीब एक घंटे बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. गोलीबारी के बाद भीड़ को दौड़ते देख अपराधियों को बाइक को छोड़कर भागना पड़ा था. सात फरवरी को जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी थी. साथ ही अपराधियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था.