27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआईजी ने की व्यवसायी हत्याकांड की जांच

बेगूसराय : रतनपुर मोहल्ला निवासी व्यवसायी संजीव सिंह उर्फ लड्डूलाल सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक के सहारे हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने का पुलिस ने दावा किया है. इनके संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी भी की जा रही है. शुक्रवार को मुंगेर […]

बेगूसराय : रतनपुर मोहल्ला निवासी व्यवसायी संजीव सिंह उर्फ लड्डूलाल सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक के सहारे हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने का पुलिस ने दावा किया है. इनके संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी भी की जा रही है. शुक्रवार को मुंगेर रेंज के डीआइजी विकास वैभव भी रतनपुर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार वालों से मिल कर मामले की जांच-पड़ताल की. साथ ही घटना के संबंध में इनपुट प्राप्त की. मौके पर पीड़ित परिजनों को आश्वास्त करते हुए डीआईजी ने कहा कि पुलिस आपके साथ है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

इस मौके पर एसपी आदित्य कुमार भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि पांच फरवरी को रतनपुर ओपी क्षेत्र के डॉ पी गुप्ता रोड में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी संजीव सिंह उर्फ लड्डूलाल की गोली मारकर घायल कर दिया था. करीब एक घंटे बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. गोलीबारी के बाद भीड़ को दौड़ते देख अपराधियों को बाइक को छोड़कर भागना पड़ा था. सात फरवरी को जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी थी. साथ ही अपराधियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था.

डीआईजी ने सुनी जनता की पीड़ा:रततनपुर पहुंचने से पहले डीआईजी सीधे जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे थे. जहां एसपी आदित्य कुमार के साथ करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की पीड़ा से भी अवगत हुए. सूत्रों की माने तो संगीन मामलों में संलिप्त बदमाशों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है. हत्या से जुड़े अधिक से अधिक मामलों को स्पीडी ट्रायल कराने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें