बेगूसराय : बिहार के जेलों में लगातार छापेमारी होती रहती है, इस दौरान प्रशासन को मोबाइल फोन सहित बाकी आपत्तिजनक सामग्री मिलती रहती है, जिसे पुलिस अपने कब्जे में ले लेती है. वहीं दूसरी ओर कैदियों से आने वाले मुलाकातियों के जरिये भी आपत्तिजनक सामग्री जेल के अंदर पहुंचती है. इसी क्रम में बिहार के बेगूसराय के जिले से एक खबर आयी है, जिसमें कैदी से मिलने आया एक शख्स उसे अनोेखे तरीके से गांजा दे रहा था. हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी से गांजा पकड़ में आ गया और मुलाकाती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मंडल कारा में बंद एक कैदी को स्प्राइट की बोतल में 400 ग्राम गांजा पहुंचा रहे मुलाकाती बलिया निवासी मो इसराफिल के पुत्र मो जुबेर को सुरक्षा कर्मियों ने तलाशी के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे नगर थाने को सुपुर्द कर दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंडल कारा के लिपिक मनोज कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित मुलाकाती को जेल भेजा जा रहा है.
घटना के बाद कैदियों और मुलाकाती लोगों की जमकर तलाशी ली जा रही है. कैदियों से मिलने आने वाले लोगों की संघनता से तलाशी ली जा रही है. उधर, गिरफ्तार शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-
जेल में बंद रईस, लड्डन व चंदन को दूसरे जिलों में शिफ्ट करने की तैयारी