बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के कपसिया चौक के समीप एनएच- 31 पर बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान खगड़िया जिले के मोरकाही निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार शर्मा के रूप में हुई है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने […]
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के कपसिया चौक के समीप एनएच- 31 पर बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान खगड़िया जिले के मोरकाही निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार शर्मा के रूप में हुई है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए ऐलेक्सिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने ऑपरेशन कर उसके शरीर से गोली निकाला. उन्होंने बताया कि गोली पीठ में लगी. बायें किडनी में अटकी हुई थी.
छह घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद गोली निकाली जा सकी. मरीज की स्थिति ठीक है. लेकिन अभी खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि मनोज कुमार शर्मा पूर्वी कपसिया में किराये के मकान में रहता है. वह अमरदीप सिनेमा के पास मोटर गैरेज में लेथ मशीन के मैकेनिक का काम करता है.
बीती रात देवना से किसी व्यक्ति की गाड़ी ठीक कर बाइक से घर लौट रहा था. तभी कपस्यिा चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुकने का इशारा किया. जब वे नहीं रुके तो पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. गुरुवार की सुबह सिंघौल ओपी प्रभारी ने ऐलेक्सिया हॉस्पिटल पहुंच कर घायल का फर्द बयान दर्ज किया है. पुलिस को घायल ने बताया कि उसे किसी के साथ कोई दुश्मनी व रंजिश नहीं है. अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है. आशंका जताया है कि लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.