17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर में जेल से निकला शाम में हो गयी हत्या

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गांव स्थित बांसवाड़ी से बरामद अज्ञात युवक का शव की शिनाख्त गुरुवार की सुबह हो गयी. मृत युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी अशोक राय के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. जब शव की पहचान हुई तो पूरा घटनाक्रम […]

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गांव स्थित बांसवाड़ी से बरामद अज्ञात युवक का शव की शिनाख्त गुरुवार की सुबह हो गयी. मृत युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी अशोक राय के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. जब शव की पहचान हुई तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया. बताया जा रहा है कि एक हत्या के मामले में सुमित वर्षों से जेल में कैद था. 13 दिसंबर की दोपहर जेल से रिहा होकर सुमित अपने घर मटिहानी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बड़ी एघु के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी . अपराधियों ने सुमित के सिर में गोली मारी थी.

शव देखते ही फूटा लोगों का गुस्सा :आज शव की पहचान होते ही नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने नगर निगम चौक पर शव के साथ मेन रोड पर हंगामा किया. जाम की सूचना पाकर नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम हटाया. सड़क जाम कर रहे परिजनों का आरोप है कि चर्चित फंटुश यादव हत्याकांड में गवाही देने के कारण सुमित की हत्या करायी गयी है.
ज्ञात हो कि सात सितंबर 2017 को बेगूसराय अदालत में फंटुश यादव हत्याकांड में लोजपा नेता अरविंद सिंह और उनके तीन भाई समेत कुल छह आरोपितों को उम्रकैद की सजा हुई थी. इस केस में मृतक सुमित कुमार के चाचा गवाह भोली राय है. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व शराब पीने के आरोप में पुलिस ने भोली राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल वह भी जेल में बंद है. बताया जाता है कि सुमित के जेल जाने के बाद उनका चाचा भोली राय केस लड़ता था.
जेल से रची गयी थी हत्या की साजिश :मृत सुमित के परिजन द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में उम्रकैद की सजा काट रहे अरविंद सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. साथ ही, इसमें दस लोगों को नामजद किया है. आवेदन में पीड़ित परिजन ने कहा है कि 13 दिसंबर को 11 बजे जेल से निकलने के बाद एनएच 31 पर अपराधियों ने सुमित को अगवा कर रास्ते में उसकी हत्या कर शव को बड़़ी एघु में फेंक दिया.
बुधवार को बड़ी एघु स्थित बांसवाड़ी से बरामद शव की हुई पहचान
नाराज लोगों ने नगर निगम चौक पर शव के साथ जाम की सड़क
मृत युवक की पहचान मटिहानी निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक के परिजन के आवेदन के आलोक में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंंधान किया जा रहा है. जल्द ही हत्या के पीछे छुपे रहस्यों का खुलासा किया जायेगा.
संजय झा, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें