गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं लोग, तरह-तरह के कपड़ों की हो रही खरीदारी
बेगूसराय : क्षेत्र में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है़ पछुवा हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. जिससे ऊनी कपड़े का बाजार गर्म हो गया है. गर्म कपड़ों की दुकानें बाजार में सज चुकी हैं. बेगूसराय शहर के प्रमुख मार्केटों में ब्रांडेड कपड़ों का एक से बढ़कर एक रेंज ग्राहकों को लुभाने लगी है. ब्रांडेड कंपनियों द्वारा प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए गर्म कपड़े उतारे गये हैंं.
अलग-अलग डिजाइन के हैं कपड़े :पुरुष वर्ग के लिए हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट, थर्मल, मोदी बंडी, ब्लेजर, ऊलेन शर्ट, इनर, मफलर, लूजर, ट्रैकसूट के साथ स्पोर्ट्स शु दुकान के शो केस में सज गये हैं.
वहीं लेडिज के लिए कार्डिगन, स्वेटर, लेदर जैकेट, प्रिंस कालर जैकेट, ऊलेन कुर्ती, ऊलेन स्टाल, ऊलेन शॉल, ऊलेन ब्लाउज और बच्चों के लिए बाबा सूट, ट्रैकसूट, जैकेट, मंकी टोपी आदि प्रकार के परिधान बाजार में उपलब्ध हैं. बाजार में टोपी, दस्ताने व मफलर की खोज भी होने लगी है. बाजार में स्टाइलिश डिजाइन के कपड़ों की मांग को देखते हुए नये डिजाइन के कपड़े लाये गये हैं. कीमत में भी ग्राहकों की जेब का ख्याल रखा गया है.
स्टाइलिश कपड़ों की हो रही डिमांड : गुप्ता हैंडलूम के प्रोपराइटर मुरारी कुमार ने बताया कि बाजार में ग्राहक क्वालिटी के साथ-साथ स्टाइलिश कपड़ों की भी डिमांड कर रहे हैं. ग्राहक क्वालिटी के अलावा स्टाइल व फैशनेबल डिजाइन की भी चाहत रखते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में स्वेटर, जैकेट, मफलर सहित ब्लेजर के कई रेंज उपलब्ध कराये गये हैं.
इसके अलावा थर्मल वियर भी सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. सर्दी में स्वेटर व उलेन कपड़ों से तन को ढंक लेना पुरानी बात हो गयी है. अब ग्राहक शत-प्रतिशत उलेन के साथ स्टाइल भी चाहते हैं. खरीदारी कर रही ग्राहक वर्षा कुमारी ने बताया कि इस बार अच्छे डिजाइन के कार्डिगन स्वेटर मिल रहे हैं. जिसकी कीमत भी पिछले साल की तुलना में कम हैं.