36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी वैशाली रवाना

बेगूसराय : कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग बेगूसराय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2017-18 में चयनित अंडर-19 बालक क्रिकेट में बेगूसराय की चयनित टीम को मैच खेलने के लिए आज वैशाली जिला के लिए रवाना किया गया. खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान कर […]

बेगूसराय : कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग बेगूसराय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2017-18 में चयनित अंडर-19 बालक क्रिकेट में बेगूसराय की चयनित टीम को मैच खेलने के लिए आज वैशाली जिला के लिए रवाना किया गया. खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान कर खेल पदाधिकारी आशीष आनंद ने शुभकामनाएं दी. इन्होंने कहा कि आप मैदान में विरोधी टीम के खिलाफ एकाग्र होकर खेलें तो आपकी जीत सुनिश्चित है.

जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि यह आयोजन दिनांक 17 नवंबर से 26 नवंबर 2017 तक वैशाली जिला में आयोजित है. बेगूसराय का मैच दिनांक 23 नवंबर को होगा. इस अवसर पर एडीपीओ रविभूषण सहनी, आशीर्वाद रंगमंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दीप, कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र सहित टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे. टीम में सुमित कुमार, वीरेंद्र कुमार सहनी, शिवम कुमार, बिट्टू प्रभात, सचिन कुमार, मो उमर,दिव्य भानू, मो इस्माइल, अजिंक्य प्रेम वत्स, अजीत कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार जायसवाल, केशव मिश्रा,संजीव कुमार, रणधीर कुमार, रंजीत कुमार शामिल हैं.

टीम के साथ टीम प्रभारी के रूप में रणधीर कुमार उच्च विद्यालय ज्ञान भारती टीम के साथ रहेंगे. टीम में वीरेंद्र कुमार सहनी को कप्तान तथा बिट्टू प्रभात को विकेट कीपर बनाया गया है. इसकी जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आशीष आनंद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें