बेगूसराय : सदर प्रखंड प्रमुख रीता रानी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच टीम शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों की जांच की. इसमें कई स्कूलों में व्याप्त गड़बड़ियां उजागर हुई. जांच के बाद प्रखंड प्रमुख ने बताया कि अपग्रेड मिडिल स्कूल खम्हार में छात्रों को मेनू के अनुरूप एमडीएम नहीं मिलने की शिकायत सत्य पायी गयी. किल्ली पहाड़पुर अपग्रेड मिडिल स्कूल में शुक्रवार को एमडीएम में अंडा देना अनिवार्य है. लेकिन इस स्कूल में छात्रों के अंडे के बदले सेब के टुकड़े बांटे गये.
प्राइमरी स्कूल वासुदेवपुर चांदपुरा में शिक्षक संजय कुमार 14 अक्तूबर 2017 से 17 नवंबर 2017 तक बिना आवेदन के अनुपस्थित पाये गये. इस जांच से स्कूलों में हड़कंप मच गयी . जांच दल में उपप्रमुख संजीव कुमार सिंह, चिलमिल की पंसस मुर्शरफ आजाद, रजौड़ा की पंसस लक्ष्मी देवी, सांख के पंसस मो एजाज अंसारी, चांदपुरा पंसस चंद्रशेखर साह, खम्हार पंसस सुनील कुमार, हैवतपुर पंसस आशा देवी शामिल थे. टीम में शामिल उपप्रमुख ने बताया कि जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी है. विधि -सम्मत कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग बेगूसराय को जांच रिपोर्ट भेजी जायेगी.