28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज, पहुंचे श्रद्धालु

बरौनी (बेगूसराय) : महाकुंभ के तीसरे शाही पर्व स्नान के मौके पर सिमरिया गंगाधाम में बुधवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. गंगा में डुबकी लगाने के लिए चारों तरफ से श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है. शाही स्नान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. गंगा किनारे गत […]

बरौनी (बेगूसराय) : महाकुंभ के तीसरे शाही पर्व स्नान के मौके पर सिमरिया गंगाधाम में बुधवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है.
गंगा में डुबकी लगाने के लिए चारों तरफ से श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है. शाही स्नान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. गंगा किनारे गत एक माह से मां गंगा की आराधना कर रहे कल्पवासियों समेत अन्य श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षाकर्मी और व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गंगाघाट पहुंच कर कमान संभाल ली है.
हर तरफ हर-हर गंगे की गूंज व रामनाम के उच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है. सिमरिया गंगाधाम में कल्पवासियों व अन्य श्रद्धालुओं की गंगा भक्ति देखते ही बन रही है.
शाही पर्व स्नान को लेकर विशेष प्रबंध : जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से श्रद्धालुओं का सिमरिया गंगा तट पहुंचना शुरू हो गया. इस मौके पर गंगा स्नान करनेवाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच भी चुके हैं.कोई वाहन से तो कोई पैदल ही सिमरिया पहुंच रहा है. वाहनों की कमी के चलते हथिदह व बरौनी, जीरोमाइल से लोग पैदल ही सिमरिया गंगाधाम पहुंच रहे हैं. यहां काफी भीड़ जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें