गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के रानी चक गांव में मंगलवार की सुबह करेंट लगने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मालीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 14 स्थित रानी चौक निवासी धर्मेंद्र पासवान का सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर में लगे विद्युत बोर्ड में मोबाइल चार्ज लगा रहा था. इस दौरान नंगे तार की चपेट में आने से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घरवालों के द्वारा उसे इलाज के लिए हसनपुर ले जाया जा रहा था.
लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों से ने बताया कि छह नवंबर को प्रिंस का एक छोटा भाई का जन्म हुआ है. आज वह दुनिया से चला गया. प्रिंस की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. माता सुनीता देवी, पिता धर्मेंद्र पासवान समेत पूरे परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है.