खोदावंदपुर : दौलतपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान एवं पेशे से इंजीनियर उसके बड़े भाई सिकंदर पासवान समेत कई लोगों के विरुद्ध खोदावंदपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों पर सड़क जाम कर पुलिस बल के साथ मारपीट करने एवं उसकी कारबाइन छीन लेने का आरोप है. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय सहदेव पासवान का पुत्र जयप्रकाश पासवान, बौकू पासवान का पुत्र जगदीश पासवान
, गांगो पासवान का पुत्र मनोज पासवान, भूषण दास का पुत्र अमर कुमार दास, मन्नू महतो का पुत्र सुबोध महतो, हीरालाल दास का पुत्र अशोक दास, स्व झींगुर ठाकुर का पुत्र गौरी शंकर ठाकुर तथा सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव निवासी कारी राम का पुत्र अमित राम शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खोदावंदपुर पीएचसी में एक प्रसूता की हुई मौत के आलोक में इन लोगों ने दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मोक्करी चौक पर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को जाम कर यातायात ठप कर दिया था. विधि -व्यवस्था बहाल करवाने गयी खोदावंदपुर पुलिस बल पर इन आरोपितों ने न केवल जानलेवा हमला किया. वरन एक हवलदार की कारबाइन भी छीन ली. आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शेष आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. इस मामले में जख्मी एएसआई सत्येंद्र पासवान के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर मृतक प्रसूता पूनम देवी के पति अशोक पासवान के द्वारा पुलिस को दिये गये आवेदन के आलोक में इलाज में हुई लापरवाही से मौत के संदर्भ में विगत 28 अक्टूबर को शाम चार बजे से रात्रि 12 बजे के बीच कार्यरत डॉक्टर, नर्स, आशा, तथा पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध थाना कांड संख्या-175/017 दर्ज किया गया है.