बेगूसराय : बेगूसराय शहर में पिछले कुछ दिनों से जाम व अतिक्रमण की समस्या जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के लिए टेंशन बना हुआ है. नतीजा है कि आवागमन में आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इससे निजात पाने की दिशा […]
बेगूसराय : बेगूसराय शहर में पिछले कुछ दिनों से जाम व अतिक्रमण की समस्या जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के लिए टेंशन बना हुआ है. नतीजा है कि आवागमन में आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इससे निजात पाने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर दी है.
जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ व आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी, जिला परिवहन एसोसिएशन के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में प्रथम फेज में शहर के कचहरी रोड,काली स्थान रोड एवं एनएच 31 को जाम व अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर डीएम व एसपी ने कड़ा रू ख अख्तियार करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले शहर में लोगों खासकर दुकानदारों से अपील की जायेगी. इसके बाद अगर अतिक्रमण की समस्या बरकरार रही तो वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बनेगा पार्किंग जोन :शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिले इसके लिए जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के द्वारा पार्किंग जोन बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. शहर के महिला कॉलेज के पास ई-रिक्शा पार्किंग, काली स्थान चौक के पास आयकर विभाग कार्यालय के सामने, एसबीआइ मेन ब्रांच के समीप, एसपी कार्यालय के बगल में, कैंटीन चौक पर पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. इसके अलावा लोहियानगर ओवरब्रिज के पास भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.
नो इंट्री का होगा सख्ती से पालन:डीएम व एसपी ने बैठक में बताया कि शहर में नो इंट्री का सख्ती से पालन किया जायेगा. रात्रि नौ बजे के बाद से लेकर सुबह छह बजे तक ही शहर में भारी वाहनों को प्रवेश करने कर इजाजत रहेगी. अगर शहर में भारी वाहनों को प्रवेश कराया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.