आरंभ. नवंबर, दिसंबर, फरवरी व मार्च में वैवाहिक आयोजनों की रहेगी धूम
Advertisement
इंतजार की घड़ियां खत्म, आज से होंगे मांगलिक कार्य
आरंभ. नवंबर, दिसंबर, फरवरी व मार्च में वैवाहिक आयोजनों की रहेगी धूम नवंबर से मार्च के लगन के लिए बुकिंग फुल, नहीं मिल रही हैं गाड़ियां, टेंट पंडाल, हलवाई व डेकोरेशन वाले भी जता रहे हैं कार्य करने में अपनी असमर्थता बेगूसराय : त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है और अब अगले महीने से […]
नवंबर से मार्च के लगन के लिए बुकिंग फुल, नहीं मिल रही हैं गाड़ियां, टेंट पंडाल, हलवाई व डेकोरेशन वाले भी जता रहे हैं कार्य करने में अपनी असमर्थता
बेगूसराय : त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है और अब अगले महीने से दिघवारा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में वैवाहिक आयोजनों की धूम होगी. जगह जगह बैंड बाजों व डीजे की गूंज के बीच लोग वैवाहिक आयोजनों का मजा लेते व थिरकते दिखेंगे. महीनों से साथ फेरे लगाने की हसरत संजोए जोड़ें जल्द ही दांपत्य रिश्तों में बंधते हुए कुंवारों की लिस्ट से हमेशा के लिए अलग कर दिये जायेंगे. घर आंगन में मांगलिक गीतों के साथ शहनाई की गूंज सुनने को मिलेगी. हर गली मुहल्ले में बैंड बाजा व बरात सजेंगे. आगामी मंगलवार को देवोत्थान एकादशी यानि तुलसी विवाह के बाद 20 नवंबर से वैवाहिक लगन आरंभ हो जायेगा जो 10 दिसंबर 17 तक चलेगा. इसके बाद 2018 में 8 फरवरी से शुरू होने वाला लगन विभिन्न तिथियों के साथ 12 मार्च 18 को समाप्त हो जायेगा.
20 नवंबर से 10 दिसंबर तक जबरदस्त लगन, अगले साल आठ फरवरी से 12 मार्च तक विवाह का अच्छा है मुहूर्त
कन्या विवाह के लिए गुरु व पुरुष विवाह के लिए शुक्र का उदय जरूरी
श्री मिश्रा के अनुसार कन्या विवाह के लिए गुरु का व पुरुष विवाह के लिए ग्रह मंडल में शुक्र का उदय होना जरूरी है. वहीं मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम के विवाह का दिवस यानी विवाह पंचमी एवं इससे पूर्व देवोत्थान एकादशी यानी तुलसी विवाह से प्रायः लगन आरंभ हो जाता है. वहीं 14 दिसंबर को प्रातः 8:37 बजे विवाह कारक ग्रह शुक्र के अस्त हो जाने से वैवाहिक लगन थम जायेगा. फिर चार फरवरी 2018 से शुक्र के उदय होने के साथ लगन आरंभ हो जायेगा जो 12 मार्च 2018 तक चलेगा. इस बार जनवरी 2018 में कोई भी लगन नहीं है.
धनु राशि में सूर्य के प्रवेश से बनता है पूर्ण विवाह का संयोग
बलिया बरौनी निवासी पंडित त्रिपुरारी मिश्रा की मानें तो जब धनु राशि में सूर्य का प्रवेश होता है तो विवाह के पूर्ण लगन की स्थिति बनती है.इस साल यह स्थिति 19 नवंबर की संध्या छह बजे के बाद आरंभ होगी, इसलिए विवाह का लगन 20 नवंबर से रफ्तार पकड़ेगा. श्री मिश्रा के अनुसार विवाह शादी के कारक शुक्र जब ग्रह मंडल में उदित होते हैं तब वैवाहिक लगन आरंभ हो जाता है और जब अस्त हो जाते हैं तब वैवाहिक लगन की समाप्ति हो जाती है.
देवोत्थान के बाद से बाजार में दिखेगी रौनक
ऐसे तो विवाह वाले घरों में विवाह के लिए सामान की खरीदारी बहुत पहले से शुरू हो जाती है, मगर मंसूरचक व बखरी के दुकानदारों की मानें तो अभी बाजार में रौनक नहीं है और मंगलवार को देवोत्थान के बाद इन बाजारों में रौनक लौटेगी और बाजार खरीदारों से गुलजार होंगे.
साथ ही लोगों अपने जो कार्य लंबे समय से रोके हुए है उस कार्य को भी शुरू करेंगे.
लगन की संभावित तिथियां
नवंबर 2017 22, 23, 24, 28 व 29
दिसंबर 2017 तीन, चार, आठ, नौ व 10
जनवरी 2018 लगन का बेहतर मुहूर्त नहीं
फरवरी 2018 आठ, नौ, 10, 11, 18, 19, 20, 23, 24, 25 व 28
मार्च 2018 दो,तीन, चार, पांच, छह , सात, नौ व 12
लगन की संभावित तिथियां
नवंबर 2017 22, 23, 24, 28 व 29
दिसंबर 2017 तीन, चार, आठ, नौ व 10
जनवरी 2018 लगन का बेहतर मुहूर्त नहीं
फरवरी 2018 आठ, नौ, 10, 11, 18, 19, 20, 23, 24, 25 व 28
मार्च 2018 दो,तीन, चार, पांच, छह , सात, नौ व 12
नवंबर से मार्च के लिए नहीं मिल रहे हैं वाहन
हलवाई व पंडाल निर्माता भी हैं बुक
नवंबर में लगन काफी तेज है यहीं कारण है कि बेगूसराय, बरौनी, गढ़हारा, मंसूरचक, भगवानपुर, तेघड़ा आदि जगहों पर बारात जाने के लिए कई महीने पूर्व ही गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. वैसे वरपक्ष जिन्होंने देर से विवाह की तिथि निर्धारित की है वैसे लोगों को अब ढूंढने से भी वाहन नहीं मिल रहे हैं. निर्धारित रेट से दुगुना देने पर भी वाहन की बुकिंग नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में लोग समस्तीपुर, दरभंगा व मुजफ्फरपुर से वाहनों की बुकिंग करने का प्रयास कर रहे हैं.
बैंड बाजा व डीजे तथा डेकोरेशन से जुड़े लोग भी साटा स्वीकारने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल हलवाई व टेंट पंडाल वालों का भी है. जो भी हो विभिन्न कार्यों का साटा बुक नहीं होने से नगर व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वर व कन्या पक्षों के बहुसंख्यक लोग टेंशन में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement