कल्पवास व महाकुंभ मेले में बह रही भक्ति की धारा
Advertisement
मानव समाज को चैतन्य बनाते हैं सत्संग व सत्कर्म: स्वामी चिदात्मन
कल्पवास व महाकुंभ मेले में बह रही भक्ति की धारा प्रवचन सुनने के िलए श्रद्धालुओं में उत्साह बीहट : सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला ज्ञानमंच पर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सत्संग व सत्कर्म मानव को चैतन्य बनाते हैं.अध्यात्म से पुरुषार्थ व ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होती है.अध्यात्म मानवीय […]
प्रवचन सुनने के िलए श्रद्धालुओं में उत्साह
बीहट : सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला ज्ञानमंच पर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सत्संग व सत्कर्म मानव को चैतन्य बनाते हैं.अध्यात्म से पुरुषार्थ व ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होती है.अध्यात्म मानवीय स्वभाव के लौटने का स्वरूप है.अध्यात्म व सत्संग से जुड़ने से कभी भय व शोक हो ही नहीं सकता. दरिद्रता, अल्पताएं व क्लेश दूर-दूर तक दिखायी नहीं देते. मानव अजेय,अपराजित व निर्भीक हो जाता है. मन की मूढ़ता, गलत विचार व विकृति सब कुछ नष्ट हो जाते हैं. अध्यात्म सत्य को अनावृत कर देता है. भगवत को फल-फूल, मेवा व मिष्ठान्न नहीं बल्कि उन्हें सच्ची भावना की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भगवान को तो भावनाओं का अभिषेक चाहिए. कथा की समाप्ति के बाद आरती हुई और इसी के साथ ज्ञानमंच भज मन नारायण,नारायण से गूंज उठा. यहां श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बनती है.
गंगा आरती देखने के लिए प्रतिदिन उमड़ रही भीड़: बीहट .सिमरिया घाट पर आयोजित राजकीय कल्पवास व महाकुंभ मेले में कल्पवासी व श्रद्धालु आस्था की डुबकी प्रतिदिन लगा रहे हैं. अहले सुबह से देर शाम तक मां गंगा की नगरी में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.जीरोमाइल से लेकर राजेंद्र पुल एवं हथिदह से लेकर सिमरिया गंगा घाट का नजारा सुबह से लेकर देर रात तक देखते ही बन रहा है. वहीं सिमरिया गंगा तट पर प्रतिदिन होने वाले गंगा महा आरती को प्रत्यक्ष देखने- सुनने का आकर्षण श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है. महा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन,डॉक्टर राम प्रवेश प्रसाद, डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर, भूमिपाल राय, उमेश मिश्र, रामाशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement