बेगूसराय : छठ पूजा को लेकर शहर के सभी पोखरों एवं घाटों की साफ-सफाई से रू-ब-रू होने जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जिला भाजपा बेगूसराय की पूरी टीम शहर के सर्वोदय नगर स्थित पोखर,नौलखा पोखर,बड़ी पोखर,तेलिया पोखर, साहेबा पोखर,विशनपुर चतर्भुज पोखर,वाजिदपुर पोखर, ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पोखर सहित शहर के सभी पोखरों का जायजा लिया.
सभी घाटों का निरीक्षण करने के बाद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शहर के कुछ जगहों को छोड़कर लगभग सभी जगहों एवं पोखरों पर साफ -सफाई की समुचित व्यवस्था है. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है कि साफ- सफाई एवं अन्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे . उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा के द्वारा भी लागातार टेलीफोन के माध्यम से सूचना लिया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने कहा कि अन्य वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष सभी पार्षदों ने जी जान से मेहनत की है. पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि स्वच्छता एवं लोक आस्था का यह महापर्व है.
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश कुमार, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, ललन सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, पूनम देवी, रीता पासवान, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, राजेश अंबष्ट, जिला मंत्री रौनक कुमार, कुंदन भारती, सीताराम सिंह, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, आलोक बंटी, मिलन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.