28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग फेस्टिवल में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

बेगूसराय: प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत दीपावली व छठ को लेकर बंपर खरीदारी ग्राहकों के द्वारा की जा रही है. त्योहारों को देखते हुए दुकानदारों के द्वारा भी छूट देकर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. बेगूसराय काली स्थान से पूरब डाकबंगला रोड शिवा मार्ट के तहत टाइटन कंपनी के इकलौते […]

बेगूसराय: प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत दीपावली व छठ को लेकर बंपर खरीदारी ग्राहकों के द्वारा की जा रही है. त्योहारों को देखते हुए दुकानदारों के द्वारा भी छूट देकर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.

बेगूसराय काली स्थान से पूरब डाकबंगला रोड शिवा मार्ट के तहत टाइटन कंपनी के इकलौते शो रूम तथा सर्विस सेंटर वर्ल्ड ऑफ टाइटन और टाइटन आई प्लस के शो रूम में ऑफर की धूम है .एक और जहां टाइटन कंपनी के 30 साल पूरे होने के अवसर पर दो दिनों के लिए फ्लैट 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है वहीं एरिस्टो गोल्डन फ्रेम पर सोने की एक ग्राम का सिक्का दिया जा रहा है.

टाइटन के रागा अरोड़ा और मून लाइट कलेक्शन रिगलिया का यूरो क्वाइन कलेक्शन ऑक्टेन , टॉमी हिलिफगर , फास्ट्रैक के घडि़यों का बेहतरीन रेंज उपलब्ध कराया गया है. ज्ञात हो कि यहां शंकर नेत्रालय से प्रशिक्षित ऑप्टो के द्वारा मुफ्त आंख जांच की भी सुविधा उपलब्ध है .टाइटन के अलावा भोग, फास्ट्रैक , रेबेन टॉमी हिलिफगर ,ओकले का फ्रेम तथा सनग्लास भी उपलब्ध है. धनतेरस को देखते हुए सोने के सिक्के तथा अन्य उपहार भी दिये जा रहे हैं. वहीं प्रभात खबर के द्वारा भी खरीदारी पर ग्राहकों को मनभावन उपहार दिया जा रहा है. टाइटन शो रूम के निदेशक शंभु कुमार ने बताया कि ग्राहकों के बीच टाइटन शो रूम अपना एक अलग मुकाम हासिल की है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें