28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ को लेकर किया गया ध्वजारोहण

बरौनी( नगर) : कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा के पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुक्रवार को सिमरियाधाम में सर्वमंगला सिद्धाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज द्वारा कुंभ ध्वज , हनुमत ध्वज, इंद्र ध्वज एवं राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया. इसी के साथ लगभग सवा महीना तक चलने वाला कल्पवास मेले की भी विधिवत शुरुआत […]

बरौनी( नगर) : कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा के पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुक्रवार को सिमरियाधाम में सर्वमंगला सिद्धाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज द्वारा कुंभ ध्वज , हनुमत ध्वज, इंद्र ध्वज एवं राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया. इसी के साथ लगभग सवा महीना तक चलने वाला कल्पवास मेले की भी विधिवत शुरुआत हो गयी.

इस अवसर पर स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने कहा कि ध्वजारोहण भारत के सर्वागींण विकास एवं विश्व ब्रह्मांड के कल्याण के लिए तथा कल्पवास मेला निर्विघ्न समाप्त होने की कामना से प्रतिवर्ष विधिवत किया जाता है.ध्वजारोहण के पश्चात गंगा मैया की जयकारे तथा भज मन नारायण-नारायण के बोल से गूंज उठा सिमरिया गंगा तट.वहींसिद्धाश्रम के रवींद्र ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रतिदिन ज्ञान मंच से कार्तिक माहात्म्य व श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन स्वामीजी के द्वारा किया जायेगा.

मौके पर बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, सर्वमंगला के महासचिव राजकिशोर सिंह, सचिव दिनेश सिंह, नवीन सिंह मीडिया प्रभारी नीलमणि, नृपेंद्र सिंह,विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णदेव झा, उपाध्यक्ष मनहरदेव, नगर अध्यक्ष अवनीश भारद्वाज, उषा रानी, सुशील सिंह, सुबोध सिंह, सुधीर सिंह, राजीव सिंह, राम-लक्ष्मण सहित अन्य मौजूद थे.

पीड़ितों की सेवा के लिए लगायी दानपेटी: बेगूसराय. सिमरिया धाम तुलार्क महाकुंभ के महापर्व के अवसर पर सांई भक्तों द्वारा लाचार, पीड़ितों के लिए दानपात्र लगाया गया. जिसका शुभारंभ सांईं भक्त रामप्रताप ठाकुर, गीता देवी, रंजीत ठाकुर व रीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि माता-पिता, गुरु और गाय की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर रंजीत कुमार, गोपाल ठाकुर, गंगा विष्णु साह, चितरंजन साह, श्यामनंदन साह, रामलला झा, विजय सोनी, शकुंतला सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें