भगवानपुर : गुरुवार को थाना क्षेत्र के नौला निवासी लुसी कुमारी ने अपने ससुराल वालों के द्वारा जान से मारने की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मेरी शादी इस परिवार में जून 2001 में हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही परिवार के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट की जाने लगी.
इसी क्रम में 28 जून 2017 को जान से मारने के नियत से घर में बंद कर पति ने छड़ से मारपीट की. इसी बीच मेरे ससुर ने मेरा गला दबाने का प्रयास किया. इस पर घर से भागने की कोशिश की तो सास ने पकड़ लिया .हल्ला होने के बाद अगल-बगल के लोग मुझे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.