बरौनी (नगर) : असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के आम हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उससे संबद्ध बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ के द्वारा गुरुवार को बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों के साथ प्रबंधन की मनमानी मजदूरों को आक्रोशित कर रही है. मजदूरों की 11 सूत्री मांगों की ओर पिछले दिनों भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भारत सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था.
जिसमें सरकार द्वारा कुछ बिंदुओं पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. महामंत्री शंकर शर्मा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के असंगठित ठेका मजदूर अपने वाजिब अधिकार के लिए एकजुट हो रहे हैं. जो कि शुभ संकेत है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के मजदूर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. कोषाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि ठेका मजदूरों का शोषण करने वाले अधिकारी तथा विकास के काम में रोड़ा अटकाने वाले कुछ स्वयं नेताओं के चाल-चरित्र के बारे में शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया जा चुका है.