चुनाव. तेघड़ा व बखरी नपं का चुनाव 29 को होगा
Advertisement
मतदान के लिए जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
चुनाव. तेघड़ा व बखरी नपं का चुनाव 29 को होगा डीएम व एसपी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया निर्देश बेगूसराय : तेघड़ा व बखरी में नगर पंचायत चुनाव 29 अगस्त को होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ एवं पुलिस […]
डीएम व एसपी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का दिया निर्देश
बेगूसराय : तेघड़ा व बखरी में नगर पंचायत चुनाव 29 अगस्त को होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुकी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने पंचायत आम चुनाव बखरी एवं तेघड़ा 2017 के मतदान के सुचारू रूप से संचालन के लिए सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बल को भी लगाया गया है.
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान :उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बखरी एवं नगर पंचायत तेघड़ा का चुनाव संपन्न होना है. निर्वाचन के लिए मतदान 29 अगस्त को होना है. मतदान का समय प्रात: सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि -व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रतिनियुक्ति की गयी है.
छह सेक्टरों में बंटा बखरी नगर पंचायत:नगर पंचायत बखरी के लिए छह सेक्टरों एवं दो जोन में विभाजित किया गया है. छह सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों एवं दो जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस नगर पंचायत में जोनल दंडाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त श्री कंचन कपूर तथा जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी सोनू कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
तेघड़ा नपं दस सेक्टरों व चार जोनों में विभाजित:नगर पंचायत तेघड़ा को दस सेक्टरों एवं चार जोन में विभाजित किया गया है. दस सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों एवं चार जोनल पदाधिकारियों दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस नगर पंचायत में जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता बेगूसराय ओमप्रकाश तथा जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तेघड़ा डीएसपी वीरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.
अधिकारियों को दिया मॉनीटरिंग का निर्देश
सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में 28 अगस्त 17 को ही समन्वय स्थापित कर भ्रमण करेंगे और 29 अगस्त 2017 के पूर्वाह्न छह बजे से पूर्व अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के संबंध में मांगी गयी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. क्षेत्र में कोई भी समस्या होगी तो वे उसका निराकरण करेंगे. जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गश्ती करने के साथ-साथ विधि -व्यवस्था संधारण एवं अन्य समस्याओं पर त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे. डीएसपी व एसडीपओ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-222835 है. इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. बखरी एवं तेघड़ा में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement