28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड यूनियनों के अधिकार पर केंद्र कर रहा हमला

जीत . बरौनी रिफाइनरी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में बीटीएमयू की हुई जीत बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना को ले आवाज उठाते रहेंगे बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में भाजपा के द्वारा पूरी ताकत लगा दी गयी थी लेकिन कर्मचारियों की एकता व एकजुटता के बदौलत इन ताकतों को करारी शिकस्त […]

जीत . बरौनी रिफाइनरी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में बीटीएमयू की हुई जीत

बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना को ले आवाज उठाते रहेंगे
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में भाजपा के द्वारा पूरी ताकत लगा दी गयी थी लेकिन कर्मचारियों की एकता व एकजुटता के बदौलत इन ताकतों को करारी शिकस्त देने का काम किया गया है. इस चुनाव ने ऐसे लोगों को खबरदार किया है कि अगर ट्रेड यूनियनों के अधिकारों पर हमला करोगे तो इस तरह से एकता के बल पर शिकस्त देते रहेंगे. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में कर्मचारी यूनियन के चुनाव में बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन को सफलता मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीटीएमयू के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कॉरपोरेट के बल पर बेरोजगारों को आज रोजगार से वंचित किया जा रहा है. इसके खिलाफ जोरदार संघर्ष चलाने की जरूरत है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बीटीएमयू की जवाबदेही और अधिक बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना हो इसके लिए हम केंद्र सरकार से जोरदार मांग करते हैं और इसको लेकर आवाज उठाते रहेंगे. इस मौके पर यूनियन के महासचिव सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी कर्मचारी यूनियन का यह चुनाव सांप्रदायिक शक्तियों के साथ लड़ाई थी. उन्होंने कहा कि आज देश खतरनाक दौर से गुजर रही है. इस परिस्थिति में हम मजदूरों व कामगारों की एकता की बदौलत इन ताकतों को परास्त करेंगे. उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी का यह चुनाव हम कर्मचारियों की एकता व एकजुटता के बल पर ही जीत पाये हैं. मौके पर कार्यकारी महासचिव संजीव कुमार सिंह एवं सचिव ललन कुमार ने कहा कि इस चुनाव में बीटीएमयू को परास्त करने के लिए सांप्रदायिक ताकतों के द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाये गये लेकिन कर्मचारियों व कामगारों ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है. इससे पूर्व बीटीएमयू की जीत के बाद उपस्थित लोगों ने यूनियन कार्यालय में लगे कॉमरेड सूरज नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें