घटना. रतनमन बभनगामा गांव में हुई घटना, देर से दमकल पहुंचने पर किया पथराव
Advertisement
सिलिंडर से लगी आग, तीन घर राख
घटना. रतनमन बभनगामा गांव में हुई घटना, देर से दमकल पहुंचने पर किया पथराव ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू वीरपुर : थाना क्षेत्र के रतनमन बभनगामा गांव में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गयी. घटना मंगलवार की सुबह हुई है. इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो […]
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
वीरपुर : थाना क्षेत्र के रतनमन बभनगामा गांव में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गयी. घटना मंगलवार की सुबह हुई है. इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. परंतु महज संयोग ही कहा जाय कि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है. आग का भयानक रूप देख आसपास के लोग भी अपने घरों से सामान बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने लगे थे. बूढ़े हों या बच्चे सभी कोहराम मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे थे.
ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को टालने में सफल रहे.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे रतनमन बभनगामा निवासी रामशंकर सिंह के घर से ग्रामीणों ने अचानक आग की तेज लपटें निकलते देखी, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि पड़ोसी विजय शंकर सिंह एवं बबलू साह के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि ग्रामीण स्तब्ध थे. ग्रामीण बताते हैं कि आग की लपटें इतनी भयानक इसलिए हो गयी थी कि उक्त मकान में सैकड़ों लीटर अवैध डीजल एवं केरोसिन तेल था.
सूत्रों की मानें तो उक्त घर में डीजल-केरोसिन का अवैध धंधा चल रहा था. आग लगने की सूचना जिला अग्निशमन विभाग को दी गयी. वहीं थानाध्यक्ष एलबी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने में सहयोग किया. आग बुझने के बाद दमकल वाहन वहां पहुंचा तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने गाड़ी पर पत्थर, रोड़े बरसाने लगे. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि क्षेत्र में दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगलगी की घटना होने पर दमकल गाड़ी तब पहुंचती है, जब सब कुछ राख हो जाता है. इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement