27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में तीन लोग हुए गिरफ्तार

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक पर शुक्रवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक मो शकील अंसारी ने बताया कि बलिया से छापेमारी कर लौटने के दौरान ट्रैफिक चौक पर तीन लोगों को शक के आधार पर उत्पाद थाना […]

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक पर शुक्रवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक मो शकील अंसारी ने बताया कि बलिया से छापेमारी कर लौटने के दौरान ट्रैफिक चौक पर तीन लोगों को शक के आधार पर उत्पाद थाना लाया गया.जब तीनों युवकों की मेडिकल जांच करायी गयी तो सभी युवक शराब की नशे में पाये गये. उन्होंने बताया कि शराबियों की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के मेनका चौक निवासी रामानंद चौधरी,धबौली निवासी सदन भगत एवं मस्ती फतेहपुर निवासी हरेंद्र यादव के रूप में की गयी.

34 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई: बलिया. बलिया थाना क्षेत्र के सालेहचक बरबीघी में डीजे में पटाखे छोड़ने को लेकर हुई रोड़ेबाजी एवं मारपीट की घटना में प्रशासन ने 34 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की है.
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें