31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से युवक की स्थिति बिगड़ी

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से युवक की स्थिति बिगड़ी

बांका.

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से बुधवार को सोनारी गांव के एक युवक की स्थिति बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि सोनारी गांव निवासी अरुण कुमार अपने ही गांव में एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर घर गया और घर में कोल्ड ड्रिंक को पिया. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी.

बाइक के धक्के से दो जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के सलैया गांव में बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी संतोष कुमार पैदल अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सुरेंद्र कुमार तेज रफ्तार में बाइक लेकर आ रहा था. जिसमें बाइक सवार ने संतोष कुमार को पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद दोनों लोग गिरकर जख्मी हो गये.

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार हुआ जख्मी

बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित तारापघार के समीप गुरुवार को ऑटो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि धरमपुर निवासी सिंटू कुमार बाइक से समुखिया मोड़ जा रहा था. इसी दौरान उक्त गांव के समीप एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी.

कार की टक्कर से बाइक सवार गिरकर हुआ जख्मी

बांका. बांका-कटाेरिया मुख्य मार्ग स्थित मंगरा के समीप गुरुवार काे कार की टक्कर से बाइक सवार गिरकर जख्मी हाे गया. जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गांव निवासी माे फिराेज बाइक से बांका आ रहा था. इसी दौरान मंगरा के समीप एक कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सवार गिरकर जख्मी हाे गये.

लूटपाट मामले के नामजद आराेपी गिरफ्तार

बांका.

सदर पुलिस ने खावा गांव समीप हुए लूटपाट मामले के नामजद आराेपी काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही साथ लूटपाट में उपयाेग किये बाइक काे भी पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत 11 सिंतबर 2023 काे खावा गांव के समीप शंभू कुमार से दाे बाइक सवार असनगट्टा निवासी कुंदन कुमार व चंदन कुमार के द्वारा लूटपाट किया गया था. इस मामले में कुंदन कुमार काे गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया गया था. जबकि दूसरा आराेपी चंदन कुमार काे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पान दुकान का ताला तोड़ किया चोरी.

बांका. शहर के गांधी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान के किनारे लगे एक गुमटी को तोड़कर अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पान दुकानदार नौनीहारी निवासी बिरबल कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वे अपनी दुकान को बीती रात बंद कर घर गया था. दूसरे दिन सुबह में स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया गया कि आप का दुकान का ताला टूटा हुआ है. जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे सारा सामान को चोर द्वारा चुरा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें