35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑनलाइन दर्ज होगी प्राथमिकी

कवायद . सभी थाना होंगे कंप्यूटरीकृत बांका के प्रत्येक थाना में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. बांका : प्रत्येक विभाग की तरह अब जिले के सभी थाना को भी पूर्ण रूप से कंम्प्यूटरीकृत करने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है़ जिसके तहत थाना में प्रत्येक कागजी कार्य अब सीधे कंप्यूटर के […]

कवायद . सभी थाना होंगे कंप्यूटरीकृत

बांका के प्रत्येक थाना में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है.
बांका : प्रत्येक विभाग की तरह अब जिले के सभी थाना को भी पूर्ण रूप से कंम्प्यूटरीकृत करने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है़ जिसके तहत थाना में प्रत्येक कागजी कार्य अब सीधे कंप्यूटर के माध्यम से पूर्ण किए जाएंगे़ मुख्य रूप से थाना में प्रत्येक प्राथमिकी ऑनलाइन दर्ज होगी़ जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार सीसीटीएनएस यानि अपराध तथा अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम प्रोजेक्ट से हर थाना को जोड़ने की पहल शुरू कर दी है़
केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है़ लिहाजा बांका एसपी ने तेजी से इस दिशा आवश्यक कदम उठाया है़ बांका के कई थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है़ इसके लिए विशेष रूप से कार्यपालक सहायक की तैनाती भी की गई है़ कार्यपालक सहायक पूर्व के प्राथमिकी को ऑनलाइन दर्ज करने के साथ ही प्रत्येक दिन के प्राथमिकी को ऑनलाइन अपडेट करेंगे़
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के 10 थानों में यह प्रोजेक्ट काम कर रही है़ इससे पुलिसिंग व्यवस्था अपडेट हुई है़ अब कहीं से कोई लोग जिले की अपराध व अपराधी की सूचना ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. यह प्रोजेक्ट सरकार के सर्वर एनआईसी से जोड़ा जायेगा़
शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ, बांका
सीसीटीएनएस से अपराधी की पहचान होगी सरल
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से प्रत्येक थाना की प्राथमिकी ऑनलाइन होने से अपराधियों की पहचान सरल हो जाएगी़ वहीं दूसरी ओर एक क्लिक में अपराधियों का पूरा इतिहास भी सामने आ जाएगा़ अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में काफी लाभ पहुंचेगा़ सीसीटीएनएस के माध्यम से नकल, चार्जसीट सहित अन्य कागजी कार्य भी संपादित किए जाएंगे़ सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से प्राथमिकी भी सदैव सुरक्षित रहेगी़ विभागीय अधिकारी की मानें तो सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट आम नागरिकों को भी सीधे जोड़ने में एक कामयाब जरिया बनेगा़ इसके साथ ही पुलिसिंग व्यवस्था भी अपडेट होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें