36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे दो दर्जन ट्रकों को रोका

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित डीआइजी से कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से पैर व रणगांव बालू घाट पर माफिया हवाई फाइरिंग करते हैं. धोरैया : प्रखंड क्षेत्र के पैर गांव स्थित चीर नदी से बालू उठाव के विरोध में शुक्रवार को आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने […]

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित डीआइजी से कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से पैर व रणगांव बालू घाट पर माफिया हवाई फाइरिंग करते हैं.
धोरैया : प्रखंड क्षेत्र के पैर गांव स्थित चीर नदी से बालू उठाव के विरोध में शुक्रवार को आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने अहले सुबह नदी से बालू लोड कर आ रहे करीब दो दर्जन ट्रकों को रोककर सड़क जाम कर दिया.
इस दिशा में प्रशासनिक कार्रवाई से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रकों को रोककर जमकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन पैर व रणगांव बालू घाट से सैकड़ों से अधिक की संख्या में ट्रकों पर लदा बालू ग्रामीण सड़क होकर गुजरता है जिससे सड़क की स्थिति जहां जर्जर हो गयी है. वहीं अत्यधिक बालू उठाव से नदी की कोख सूनी हो गयी है और पेयजल स्तर भी नीचे चला गया है. ग्रामीण सहित जानवर भी पेयजल के लिये तरस रहे हैं. कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की. लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई शून्य है.
ग्रामीणों को भयाक्रांत करते हैं माफिया : ट्रक रोककर सड़क जाम कर रहे ग्रामीण अनुज सिंह, पितांबर सिंह, दीपक सिंह, सुरत सिंह, बंटी सिंह, छोटू सिंह, बासुकी मंडल, दिवाकर मंडल, ब्रजेश सिंह, गौरी सिंह, मुकेश सिंह, धीरज सिंह आदि ने बताया कि जनवरी माह से ही यहां भारी पैमाने पर ट्रकों के माध्यम से ओवरलोडेड बालू उठाव अनवरत जारी है. पेयजल व सिंचाई सुविधा को देखते हुये ग्रामीणों ने जब बालू उठाव बंद कराने की मांग की तो संवेदक महादेव इन्क्लेव के गुर्गे बालू घाटों पर हवाई फाइरिंग कर ग्रामीणों में दहशत फैलाकर उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं.
प्रशासन के उदासीनता के कारण ऐसे तत्वों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय जिप सोनी सिंह के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुडडु, प्रखंड उपप्रमुख सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार रुद्र, सलीम सेख, मुन्ना मंडल, विकास भारती, इमरान फरहत ने भी ग्रामीणों की बातों का समर्थन किया.
सिंचाई व पेयजल सुविधा से मरहूम हो रहे किसान
नदी से अत्यधिक बालू उठाव से नदी के गहरा हो जाने के कारण बनाये गये आउटलेट में पानी नहीं आता जिससे किसानों के समक्ष सिंचाई की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावा लेयर नीचे चले जाने से पेयजल की भी समस्या से ग्रामीणों को दो चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक ट्रकों के परिचालन से दो पुल भी क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है. विदित हो कि नदी के बिल्कुल सटे होने के कारण ग्रामीणों में यह समस्या त्राहिमाम का रुप ले चुकी है.
जाम की सूचना मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी विजय प्रसाद सिंह, बौंसी सर्किल इंस्पैक्टर एनएस चौहान, पंजवारा थानाध्यक्ष विमल कुमार दास, धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, सीओ विरेंद्र कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि अब ट्रक से नहीं बल्कि ट्रैक्टर के माध्यम से बालू उठाव होगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे के करीब जाम को हटा दिया. ट्रक रोककर जाम करते हुये प्रदर्शन करने वालों में पैर, चर्तुभुज, सादपुर, लहोरिया, रणगांव, महमदपुर, बेलडीहा आदि गांवों के ग्रामीण किसान शामिल थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
बालू घाट वैध है. घाट से किसी भी संसाधन सेबालू उठाव किया जा सकता है. ग्रामीणों की समस्या पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
विजय प्रसाद सिंह, जिला खनन पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें