बौंसी : शराब पीकर हंगामा मचाने व मारपीट के आरोप में एक युवक को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रविवार की देर शाम पनिया गांव का अंबेदकर मंडल शराब के नशे मे धुत्त होकर बौंसी बस पड़ाव पर बस मालिक से अभद्र व्यवहार करने लगा. बस संचालक महोदव यादव ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी. पुलिस कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उत्पाती को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां ब्रेथएनालाईजर से जांच के बाद भारी मात्रा में शराब की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया.
Advertisement
शराब के नशे में युवक गिरफ्तार
बौंसी : शराब पीकर हंगामा मचाने व मारपीट के आरोप में एक युवक को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रविवार की देर शाम पनिया गांव का अंबेदकर मंडल शराब के नशे मे धुत्त होकर बौंसी बस पड़ाव पर बस मालिक से अभद्र व्यवहार करने लगा. बस संचालक महोदव यादव ने मौके पर […]
ताड़ी विक्रेता को खदेड़ा
फुल्लीडुमर. खेसर थाना अंतर्गत रमसरिया हाट में सोमवार को हाट के समीप ताड़ी बेच रहे लोगों को खेसर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने खदेड दिया और सभी ताड़ी विक्रेता को हिदायत देते हुए कहा कि अगर दूसरे दिन हाट परिसर के समीप ताड़ी का एक भी दुकान नजर आया तो दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे.
शराब पीकर मारपीट करने वाले पिता पर दर्ज करायी प्राथमिकी
रजौन. शराब पीकर अपनी पत्नी सहित पुत्र-पुत्रियों के साथ मारपीट करने वाले पिता को पुत्र ने जेल भिजवा दिया. थाना क्षेत्र के राजावर निवासी सुमन कुमार ने अपने शराबी पिता के विरूद्ध रजौन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है उसके पिता शुक्कर साह शराब पीकर उसकी मॉ सहित भाई बहन के साथ प्रतिदिन मारपीट किया करते हैं. सोमवार को भी शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज व मारपीट किया. इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्कर साह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल जॉच कराकर बांका न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement