27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन-दहाड़े छिनतई

झपटामार अपराधियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी से 1.5 लाख रुपये छीन लिये. घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ बाइक पर थी. बांका : शनिवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे जेल के पीछे सीएस कार्यालय एवं सदर थाना व एसपी आवास के करीब दो सौ मीटर दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटा […]

झपटामार अपराधियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी से 1.5 लाख रुपये छीन लिये. घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ बाइक पर थी.

बांका : शनिवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे जेल के पीछे सीएस कार्यालय एवं सदर थाना व एसपी आवास के करीब दो सौ मीटर दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटा मार अपराधी एएनएम महिला स्वास्थ्यकर्मी से ढेड़ लाख रुपये को छीनकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत मझगांय स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम खूशबूलता सिंह भारतीय स्टेट बैंक की बांका शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकालकर अपने पति मनोज कुमार सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी. एसपी आवास के पीछे वाली सड़क से होकर शहर के आजाद चौक की ओर जाने के क्रम में सिविल सर्जन कार्यालय के पास पीछे से पीले रंग की एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तेजी से उन्हें ओवरटेक किया. नजदीक आते ही शातिराना अंदाज में महिला स्वास्थ्य कर्मी खूशबूलता सिंह के गले में लटका बैग जिसमें रुपये थे उसे खींचते हुए पैर से उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया.
जिसमें उनकी मोटरसाइकिल गिर गयी. इस घटना में महिला स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना को देखकर सिविल सर्जन कार्यालय से स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कर्मी दौड़ कर बाहर आये और एंबुलेंस को बुलाया व जख्मी स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मी सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के सरिफा गांव की है. उनके बैग में चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्वास्थ्य उपकेंद्र की चाबी सहित अन्य कागजात है.
उधर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से आजाद चौक थाना के पीछे होते हुए फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें