बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव प्रकरण में पुलिस दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलायेगी. इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मालूम हो कि डीआइजी के निर्देश पर गत 12 मई को पूर्व विधायक व उनका भतीजा जामुन यादव पर गैस बॉटलिंग प्लांट के कार्यकारी एजेंसी जय माता दी
कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज भूषण कुमार ने रंगदारी व मारपीट के मामले में बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी दोषियों को जेल के सलाखों में पहुंचाने की तैयारी में जुटी हुई है. इस संबंध में बांका एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि कोई भी अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो कानून के नजर में वह अपराधी ही है. जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कानून अपना काम कर रही है. जहां तक पूर्व विधायक का मामला है इस मामले में भी पुलिस स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलायेगी.