पूर्व विधायक के सभी मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी में जुटी पुलिस
Advertisement
आत्मसमर्पण नहीं किया तो होगी कुर्की
पूर्व विधायक के सभी मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी में जुटी पुलिस बांका/गोड्डा : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव प्रकरण मामले में पुलिस की दबिश दिन व दिन बढ़ती जा रहीं है. बुधवार को बांका पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संजय यादव व उनके भतीजा जामुन यादव के आवास पर कोर्ट […]
बांका/गोड्डा : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव प्रकरण मामले में पुलिस की दबिश दिन व दिन बढ़ती जा रहीं है. बुधवार को बांका पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संजय यादव व उनके भतीजा जामुन यादव के आवास पर कोर्ट का इस्तेहार चिपकाकर 24 घंटा के अंदर आत्मसम्पर्ण करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस कोर्ट में संजय यादव व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश के लिए आवेदन देंगे. गुरुवार तक अगर पूर्व विधायक
आत्मसम्पर्ण नहीं करते है तो पुलिस कोर्ट के कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त होने के साथ ही उनके आवास की कुर्की जब्ती करेगी. उधर पुलिस भूमिगत पूर्व विधायक के छिपने वाले विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं है. पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से पूरे मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस संजय यादव से संबंधित सभी मुकदमा में स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी में है. ताकि संजय यादव के उपर नकेल कसा जा सकें. एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि पूर्व विधायक के उपर छह अपराधिक मामले दर्ज है. सभी मामलों में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पुलिस की नजर पूर्व विधायक के प्रत्येक गतिविध पर बनी हुई है.
पूर्व में भी दर्ज हुआ एक मामला
बांका थाना कांड संख्या 522/16 में भागलपुर के खान निरीक्षक के द्वारा बांका थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें अवैध बालू खनन व अवैध बालू भंडारण के मामले में मिनरल कॉनसेशन रूल 1972 के नियम 4 व 49 का उल्लघंन व 40 के तहत दंडनीय अपराध एवं माइंस एवं मिनरल डेवलपमेंट रेगूलेशन एक्ट 1957 के सेक्सन 4 व 21 के उलंघन का आरोप भंडारणकर्ता पूर्व विधायक के भाई दिलीप यादव का नाम दर्ज है. जिसमें तत्कालिन जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने 19 मई 16 को अवैध बालू खनन व भंडारण के विरूद्ध अभियान चलाया था.
जिसमें टीम को 12 हजार घन फीट बालू अवैध रूप से डंपिंग मिला था. जिसे जब्त कर बाराहाट अंचल को सुपूर्द कर दिया गया था. जिसमें बालू के अवैध भंडारण की जांच के बाद फर्जी चलान काटने का मामला सिद्ध भी हुआ था. इसी मामले में बांका के बालू संवेदक के तत्कालिक इंचार्ज सूर्यभूषण सिंह ने थाना व खनन विभाग को भी एक आवेदन दिया था.
जिसमें कहा गया था कि बांका जिले के सभी घाट की बंदोवस्ती 2015-19 तक कंपनी के नाम है. बावजूद देव कुमार दुबे के द्वारा दिलीप यादव एवं पूर्व विधायक की मिली भगत से ढाकामोड़ में बालू का अवैध भंडारण कराया है और प्रशासन को आंख में धुल झोंककर फर्जी चलान जारी कर बालू का करोबार किया जा रहा है. जिस मामले में विभाग व स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी थी. जिसमें बांका पुलिस के द्वारा बुधवार की गयी कार्रवाई में आरोपी को धर दबोचा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement