कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत कलोथर गांव में बुधवार को भूमि विवाद में भतीजा ने अपने चाचा को ईंट-पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी सिरोमणि यादव (50वर्ष) पिता स्व. अशर्फी यादव ग्राम कलोथर को परिजनों द्वारा गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में चिकित्सक डा. दीपक भगत ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी सिरोमणि यादव ने अपने भतीजा किशन यादव, पवन यादव, विकास यादव व लूपी यादव की पत्नी के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. जख्मी ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन पर घेरान बना रहा था. तभी वहां भतीजा ने अपने सहयोगियों के साथ ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जब वे भाग कर घर घुस गये, तो उक्त लोगों ने किवाड़ तोड़ कर मारपीट की. सिर पर बड़ा सा पत्थर पटक दिया. बचाने दौड़ी पतोहू शनिचरी देवी की भी बेरहमी से पिटायी की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.