अमरपुर : बाछिनी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी रामस्वरूप मंडल का इलाज रेफर अस्पताल अमरपुर में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रामस्वरूप मंडल ने आठ वर्ष पूर्व एक जमीन खरीदी थी. उसी जमीन को गांव के मुन्ना मंडल ने दो वर्ष पूर्व दूसरे हिस्सेदार से केबाला करवा लिया था.
इसको लेकर दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा था. कई बार पंचायत भी हुई. जख्मी रामस्वरूप ने बताया कि सोमवार को ट्रैक्टर पर ईंट लोड करवा रहा था कि उसी समय मुन्ना मंडल की पत्नी संदीप देवी पिस्तौल लेकर पहुंची और ईंट उठाने से मना कर दिया. जख्मी रामस्वरूप ने बताया कि विरोध किया तो महिला ने गोली चला दी. जो गोली दायां हाथ में लगी. परिजनों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ज्योति भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.