Advertisement
आखिर कब तक बिकेंगी सड़क किनारे सब्जियां
बांका : बांका को जिला का दर्जा मिले करीब ढ़ाई दशक से अधिक हो चुका है. इस ढ़ाई दशक में बांका शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन शहर में अब भी कई बुनयादी सुविधा नदारद है. मसलन शहर में आज तक सब्जी वेंडर के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है. जिसको लेकर […]
बांका : बांका को जिला का दर्जा मिले करीब ढ़ाई दशक से अधिक हो चुका है. इस ढ़ाई दशक में बांका शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन शहर में अब भी कई बुनयादी सुविधा नदारद है. मसलन शहर में आज तक सब्जी वेंडर के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है.
जिसको लेकर आये दिन सब्जी विक्रेता शहर के मुख्य मार्ग कचहरी चौक से लेकर शिवाजी चौक तक सड़क की दोनों ओर सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं. इन सब्जी विक्रेता का सड़क की दोनों ओर कटरा लगा हुआ है. सुबह से लेकर देर रात्रि तक सब्जी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. जिससे शहर की यह मुख्य सड़क प्रतिदिन जाम का शिकार बन रही है.
रोज प्रदूषित सब्जी खा रहे हैं शहरवासी : शहर के मुख्य सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवाजाही बना रहता है. बांका में प्रवेश व बाहर जाने वाली लगभग सभी वाहन इसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरती है. जिससे निकलने वाली धूल-धूलकण व धूआं सड़क किनारे रखे खाद्य पद्धार्थों आदि में जाती है.
जिससे सड़क किनारे रखे सभी समान प्रदूषित होते है. सड़क पर सजी दुकानों से लगता है जाम: शहर के मुख्य सड़कों पर लगने वाली जाम का भी एक मुख्य कारण इन सड़कों पर लगने वाली सब्जी दुकानें है. जहां शहरवासी प्रत्येक दिन सुबह शाम सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते है और अपनी वाहन यत्र-तत्र लगाकर सब्जी खरीदने में मसगुल रहते है. जिस जाम से अक्सर शहरवासी हलकान है.
नगर प्रशासन ने नहीं की है कोई व्यवस्था : 2010 में कचहरी के समीप वाले पोखर की जमीन पर सब्जी हाट लगाया गया था. लेकिन स्वच्छता व रखरखाव की कमी के कारण यह हाट एक माह में ही उजड़ गया. वहीं शिवाजी चौक बगल एक मात्र बांका हाट भी सब्जी विक्रेता की हाट है.
लेकिन हाट भी अतिक्रमण होकर सकरी हो गयी है.
कहते हैं नगर अधिकारी : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरूण ने बताया कि शहर में सब्जी हाट के लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है. शीघ्र ही नियत जगह पर सब्जी हाट लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement