27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर प्रेम-प्रसंग में युवक की गला दबा कर हत्या

धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के कुशाहा बबुरा नहर के समीप एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. युवक के गले में गमछा लिपटा हुआ है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर धनकुंड पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया. मृतक की पहचान गोराडीह थानाक्षेत्र के गंगा करहरिया निवासी विकास […]

धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के कुशाहा बबुरा नहर के समीप एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. युवक के गले में गमछा लिपटा हुआ है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर धनकुंड पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया. मृतक की पहचान गोराडीह थानाक्षेत्र के गंगा करहरिया निवासी विकास कुमार के रूप में

इधर प्रेम-प्रसंग…
हुई है. अहले सुबह जब शौच के लिए नहर के तरफ ग्रामीण जा रहे थे, तो शव को देख कर शोर मचाया. सूचना पर धनकुंड थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एसआइ राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात की. सुबह मृतक की कोई पहचान नहीं होने पर शव को बरामद कर पुलिस थाना पर लेते आयी. बाद में पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या गले में गमछा लगा कर दबाते हुए अपराधियों ने कर दी है. धनकुंड थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतक नौकर का काम करता था.
जिस घर में वह काम करता था, उसी घर की लड़की से युवक का प्रेम हो गया था. इसी आक्रोश में लड़की के घरवालों ने युवक की गला दबा कर हत्या कर दी. हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन अनुसंधान की जा रही है. अनुसंधान के उपरांत ही मामले से परदा उठ पायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा.
कुशाहा नहर से युवक का शव बरामद
गोराडीह थाना के गंगा करहरिया का रहनेवाला था विकास कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें