जायलो गाड़ी से तीन किलो गांजा भी हुआ बरामद
Advertisement
कटोरिया में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
जायलो गाड़ी से तीन किलो गांजा भी हुआ बरामद दोनों तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर देवासी लाईन होटल के निकट गुरूवार को तिलैया चेकपोस्ट पर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर की जायलो गाड़ी (एचआर51एएन/3532) को पुलिस ने जब्त कर गाड़ी में […]
दोनों तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर देवासी लाईन होटल के निकट गुरूवार को तिलैया चेकपोस्ट पर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर की जायलो गाड़ी (एचआर51एएन/3532) को पुलिस ने जब्त कर गाड़ी में रखा करीब तीन किलो गांजा भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर भागलपुर का रहने वाला हैं. जो हजारीबाग से भागलपुर लौटने के दौरान कटोरिया पुलिस के गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार तस्कर में जायलो चालक मो. शहनवाज पिता स्व. शहबाज ग्राम मौलानाचक थाना मोजाहिदपुर (भागलपुर) व उसका साथी मो. इमरान पिता स्व. नूर मोहम्मद ग्राम कबीरपुर, थाना नाथनगर (भागलपुर) का नाम शामिल है.
इस कार्रवाई में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व बीएमपी के जवानों ने मुख्य भूमिका निभायी है. कटोरिया पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने दोनों तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर तस्करों के आने की गुप्त सूचना मिली थी. मिली सूचना एवं एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर तिलैया चेकपोस्ट के समीप देवघर की ओर से आ रही सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर सफेद रंग की एक जायलो गाड़ी के चालक ने बैरियर से दो सौ मीटर पहले ही गाड़ी को घूमा कर भागने का प्रयास किया. तभी बीएमपी जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो जायलो गाड़ी के डिक्की से तीन प्लास्टिक बैग में रखा कुल तीन किलो गांजा बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement