21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के विरोध पर दलित परिवार को जलाने का प्रयास

पीड़ित ने पुलिस ने लगायी न्याय की गुहार जख्मी भागलपुर रेफर रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट करने व केरोसिन छिड़ककर जलाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित बनगांव निवासी विजय पासवान ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर न्याय की […]

पीड़ित ने पुलिस ने लगायी न्याय की गुहार

जख्मी भागलपुर रेफर
रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट करने व केरोसिन छिड़ककर जलाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित बनगांव निवासी विजय पासवान ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि उनकी पुत्री स्नान करने गांव के ही शिव मंदिर स्थित चापाकल पर शाम में जा रही थी. इसी क्रम में गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. लड़की के पिता जब दोनों युवक के घर पहुंचे तो उक्त युवक के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा.
बाद में दोनों युवक अपने सहयोगी के साथ मिलकर लड़की के घर पहुंच कर लड़की के परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी और किरासन तेल छिड़ककर घर वालों को जलाने का प्रयास किया. इस घटना में लड़की के पिता गंभीर रुप से जख्मी हो गये है. जख्मी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डा. साह कलीम अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. उधर इस मामले में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामले का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें