चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत सुग्गासार जंगल मोड़ दुर्घटनाग्रस्त कार से करीब तीन सौ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कार को उठवा कर थाना परिसर पहुंचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम झारखंड की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार (बीआर1एएफ/6977) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. काफी तेज गति में हुई इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
कार चालक शीशा तोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची चांदन पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली, तो अंदर से तीन सौ बोतल विदेशी शराब एवं बारह बोतल बियर बरामद की गयी. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त कार झारखंड की ओर से कटोरिया की तरफ जा रही थी.
कार की गति तेज रहने के कारण सुग्गासार जंगल के मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे कार सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी. आशंका जतायी जा रही है कि अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा ही झारखंड से शराब की खेप को बिहार के क्षेत्र में खपाने के लिये लाया जा रहा था.