5.5 किलो सोना, छह कट्टा व नकदी बरामद
Advertisement
बैंक लूटकांड में शामिल दो लुटेरे गिरफ्तार
5.5 किलो सोना, छह कट्टा व नकदी बरामद कटोरिया : बांका जिले की सबसे बड़ी चांदन एसबीआइ लूटकांड में शामिल दो लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार लुटेरों में गया जिला के शेरघाटी थाना अंतर्गत पहड़ा गांव निवासी राजेश दास एवं नीरज उर्फ सत्येंद्र दास शामिल हैं. इन लुटेरों के पास से साढ़े पांच […]
कटोरिया : बांका जिले की सबसे बड़ी चांदन एसबीआइ लूटकांड में शामिल दो लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार लुटेरों में गया जिला के शेरघाटी थाना अंतर्गत पहड़ा गांव निवासी राजेश दास एवं नीरज उर्फ सत्येंद्र दास शामिल हैं. इन लुटेरों के पास से साढ़े पांच किलो सोना, छह देशी कट्टा व सवा दो लाख रुपये नकदी भी बरामद हुए हैं.
इनकी गिरफ्तारी गया जिला पुलिस ने की है. जानकारी के बाद बांका एसआइटी टीम में शामिल कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने गया पहुंच कर गिरफ्तार लुटेरों से सघन पूछताछ की. लुटेरों ने चांदन एसबीआइ लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि दोनों लुटेरों को रिमांड पर बांका लाया जायेगा. इससे पहले एसपी राजीव रंजन द्वारा एसडीपीओ शशिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने चांदन एसबीआइ लूटकांड के मास्टर माइंड सह पचास हजार रुपये का इनामी बैंक लुटेरा नसीम खान व पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक लूटकांड में शामिल मो चुन्ना को भी दबोचा गया था. ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी 2017 को सात सशस्त्र अपराधियों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे ही बैंक खुलने के साथ ही चांदन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में धावा बोल कर सभी बैंक अधिकारियों व ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया था. फिर हथियार का भय दिखा कर करीब 39 लाख रूपये नकद लूट ली थी. लुटेरा सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी खोल कर अपने साथ ले गये थे. कांड के सरगाना मो नसीम खान ने डंके की चोट पर लूटकांड को अंजाम देकर कोई भी सबूत घटनास्थल पर नहीं छोड़ा था. लेकिन एसआइटी टीम ने गहन अनुसंधान की बदौलत ना सिर्फ इस कांड का उद्भेदन किया. बल्कि पिछले बीस सालों के दौरान तीन दर्जन बैंकों को लूटने वाले मास्टर माइंड मो नसीम खान को भी धर दबोचा. चांदन एसबीआइ लूटकांड में अब तक कुल चार बैंक लूटेरे गिरफ्तार हो चुके हैं. शेष की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement