एक साथ हुआ दंपती का शवदाह
Advertisement
अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
एक साथ हुआ दंपती का शवदाह गम में डूबा गांव . आंधी-पानी ने इलाके में मचायी भयानक तबाही सोमवार को आयी तेज आंधी के बीच हुई ओलावृष्टि से जहां लोगों का जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है. वहीं जानमाल की भी भारी क्षति हुई है. रजौन : कुदरत के कहर का शिकार हुए सियाराम […]
गम में डूबा गांव . आंधी-पानी ने इलाके में मचायी भयानक तबाही
सोमवार को आयी तेज आंधी के बीच हुई ओलावृष्टि से जहां लोगों का जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है. वहीं जानमाल की भी भारी क्षति हुई है.
रजौन : कुदरत के कहर का शिकार हुए सियाराम यादव व उनकी पत्नी श्यामवती देवी में अटूट प्यार था. ग्रामीणों व उनके पुत्रों की मानें तो दोनों एक दूसरे के बिना रहने की बात सोचकर ही घबरा जाते थे. शादी के बंधन में बंधने के समय एक दूसरे के साथ जीने व मरने की कसमें खाकर अग्नि के सात फेरे लेने वाले दंपत्ति की मौत भी याद्गार बन गयी.
गांव से जब दोनों का शव एक साथ दाह संस्कार के लिए निकला तो उनके पुत्रों व पुत्रबधूओं के साथ साथ पूरा गांव गमगीन हो गया. दो पुत्रियां फफक फफक कर रो रही थी. पूरा दृष्य किसी मार्मिक फिल्म की कहानी बयां कर रही है. ग्रामीण कह रहे थे कि साथ जीने व मरने की कसमें तो प्रणय सूत्र में बंधने के वक्त सभी खाते हैं. लेकिन ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को प्राप्त होता है.
कई मवेशी भी मरे : रजौन. रजौन प्रखंड में सोमवार को आयी तेज आंधी के बीच हुई ओलावृष्टि से जहां लोगों का जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है. वहीं जानमाल की भी भारी क्षति हुई है. एकाएक मौसम ने करवट बदला भी तो अपनी प्रचंड तेबर दिखाते हुए कई फूस के घरों को धराशायी कर दिया.
भीषण आंधी ने रजौन के बामदेव बाजार स्थित एयरटेल के टावर को भी क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया. कई ताड़ के वृक्ष व अन्य वृक्ष गिरने से उसमें दबकर जहां कई मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं कई फूस के घर भी गिर गये. रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार के एयरटेल का टावर ही अचानक गिर पड़ा. हालांकि टावर बहियार में होने के कारण कोई ज्यादा क्षति नहीं पहुंची. सिर्फ बामदेव सहित आस-पास के लोग संचार सुविधा से वंचित हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement