रजौन : रजौन प्रखंड में सोमवार को आयी तेज आंधी व बारिश के बीच हुई भयंकर ओलावृष्टि से रजौन पंचायत के मिर्जापुर गांव के एक अधपके मकान का दीवार व क्षत गिरने से उसमें दबकर एक वृद्ध दंपती की मौत हो गयी. एकाएक आंधी के बीच ओलावृष्टि होने से घवराये घर के अन्य सदस्य भाग खड़े हुए. लेकिन 70 वर्षीय वृद्ध सियाराम यादव व उसकी वृद्ध पत्नी के घर से भागने के पूर्व ही एकाएक ईंट युक्त मिट्टी का दीवार सहित छत गिर पड़ा और उसमें दबने से सियाराम यादव की पत्नी श्यामवती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सियाराम यादव को उनके पुत्रों व घरवालों द्वारा आनन-फानन में रजौन अस्पताल लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों मृत दंपती के परिजनों ने शव को रजौन प्रखंड मुख्यालय व अस्पताल भी लाया. जहां से सीओ व थाना पुलिस के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया. इस संबंध में सीओ सुमीत कुमार आनंद ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद आपदा विभाग द्वारा मिलने वाली तमाम सहायतार्थ राशि मृतक के परिजनों को दिये जाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इधर पंचायत की मुखिया गंगा देवी ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत दाह संस्कार के लिए राशि मुहैया करा दी है.