बांका : सदर थाना अंतर्गत समुखिया मोड़ के समीप सड़क किनारे नशे में गिरे दो व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नाढातरी गांव निवासी जयपाल मरांडी व उसके पुत्र राकेश मरांडी मोटर साइकिल से बांका की ओर आ रहा था. जिसमें पिता व पुत्र नशे की हालात में थे.
इसी दौरान उसने समुखिया मोड़ के समीप एक साइकिल सवार को धक्का मार कर दिया. जिसमें साइकिल व मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गये. स्थानीय लोग साइकिल सवार को उपचार के लिए बगल स्थित निजी चिकित्सक के पास ले गये. वहीं जख्मी मोटर साइकिल सवार पिता व पुत्र को लोगों ने चिकित्सक के पास ले जाने का प्रयास किया. लेकिन बाइक सवार पिता व पुत्र नशे में होने के कारण किसी का कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने जांच में दोनों को नशे की हालात में पाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.