कटोरिया : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने संसद में भारत के गलत मानचित्र का मामला उठाते हुए गृहमंत्री से सवाल किया. सदन में सांसद श्री यादव ने पूछा कि क्या गृहमंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या हाल ही में एक अग्रणी सरकारी क्षेत्र के उपक्रम ने भारत का गलत मानचित्र प्रकाशित किया है. जिसमें जम्मू और कश्मीर के एक भाग को चीन गणराज्य के एक भाग के रूप में दिखाया गया है. यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है. क्या पीएसयू के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गयी है
या उक्त पीएसयू ने इस मामले में चूककर्ता अधिकारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई की है. सांसद के सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2017 के लिए ओएनजीसी विदेश लिमिटेड द्वारा मुद्रित नववर्ष की डायरी में आरंभिक पृष्ठों में चित्रित भारत का मानचित्र जम्मू एवं कश्मीर के वास्तविक मानचित्र के अनुसार नहीं था. इस मामले में जांच करने के लिए गठित जांच समिति ने उल्लेख किया है कि ठीक प्रकार से प्रूफ रीडिंग नहीं किये जाने के कारण ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के दो पदाधिकारी मानचित्र की आउटलाइन में त्रुटियां देख पाने में विफल रहे और तत्पश्चात डायरियों के मुद्रण का अनुमोदन दे दिया गया. संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने कंपनी के दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की है.