बांका: नगर पंचायत का बाबूटोला मुहल्ला आज भी बुनियादी सुविधा से कोसो दूर है. बाबूटोला वार्ड वासी को शहरीकरण का लाभ अबतक प्राप्त नहीं हुआ है. नगर पंचायत के बाबूटोला वार्ड में पानी, नाले की साफ सफाई, सड़क, शौचालय आदि कई बुनियादी सुविधा अब तक पूर्णत: मुहैया नहीं हो पाया है. उपर से मुहल्ले में बनी नाली की नियमित साफ सफाई नहीं होने से अधिकांश मुहल्लों में गंदगी व मच्छर का प्रकोप देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बाबूटोला वार्ड नं. 15 की भी स्थिति गांवों से भी बदतर है.
पूरे वार्ड में अबतक सड़क तक नहीं बना है. जहां थोड़ा बहुत सड़क बना भी वहां नाला निर्माण नहीं हो सका है. कहीं नाला बनी भी तो उसका समुचित निकासी नहीं होने के कारण नाले की गंदगी से रोजाना मुहल्लावासी दो चार हो रहे हैं. जिसके जद में आने से कई स्कूली बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं. यह नजारा नगर पंचायत स्थित शहर के बाबूटोला में सरेआम देखा जा रहा है.
कहते हैं वार्डवासी: नगर पंचायत के बाबूटोला वार्ड वासी राजेश कुमार, नीतु कुमारी, कौशल किशोर सिन्हा, बिंदु बाला देवी, विरेंद्र यादव, उर्मिला देवी, बंशीधर यादव, पूनम देवी आदि ने बताया है कि 2002 में नगर पंचायत का गठन हुआ है. तब से वार्ड पार्षद ने जनता के बीच कई वादे किये लेकिन विकास के नाम पर यह वार्ड काफी पिछड़ा रह गया है. वार्ड के कई मुहल्ला में अबतक न तो नाला, सड़क, सार्वजनिक शौचालय, पुस्तकालय, सार्वजनिक सामुदायिक भवन आदि का निर्माण नहीं हो सका है. जिससे वार्ड वासी को शादी विवाह से लेकर श्राद्धकर्म करने आदि में भी घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड का यह मुहल्ला गांव से भी बदतर है.