बांका : चुटिया मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में हुई छात्रा की मौत पर सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. मालूम हो कि चुटिया मोड़ के समीप एक ट्रक के सीधी टक्कर में साइकिल सवार छात्रा की मौत दर्दनाक रूप से घटनास्थल पर ही हो गयी. सांसद ने मृतक छात्रा के परिवार को श्रम नियोजन विभाग से एक लाख एवं जिला प्रशासन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
साथ ही इस घटना को लेकर राजद के प्रधान महासचिव प्रमोद राउत, कार्यकर्ता अबुल हासिम, शेख जुम्मन, पप्पू यादव, महेश्वर साह, सुभाष यादव, विमल कुमार राय, उमेश यादव सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. इधर छात्रा की मौत पर बांका प्रमुख बमबम यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार वालों को सहायता राशि के रूप में प्रखंड से 23 हजार रुपये दिलाये. साथ ही उन्होंने सांसद से दूरभाष पर बात कर घटना से अवगत कराया एवं मृतक के परिवार वालों को अन्य सहायता राशि दिलाने की मांग की.