बौंसी : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुरूधाम आश्रम पूरी तरीके से सजकर तैयार हो गया है. गुरूधाम को सजाने के लिए कोलकाता से कई किस्मों के देशी व विदेशी फूल मंगाये गये है. इन्हीं फूलों से सोमवार को राष्ट्रपति का जोरदार तरीके से स्वागत किया जायेगा. आश्रम के सचिव ऋषिकेष पांडेय ने बताया है कि आश्रम के गुरुभाई सहित अन्य लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. आश्रम को फूलों से सजाने के लिए कहलगांव सहित आस-पास जिले के कई दर्जन लोग आकर आश्रम के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर आदि को आकर्षक रूप दिया गया है. आश्रम को सजाने के लिए कोलकाता से विशेष तौर पर गुलाब रजनीगंधा, कार्नेशन,
गेंदा, झउआ पत्ता, परकेटा, ग्लेरियस, आर्केट आदि फूल मंगाये गये है. इन फूलों से आश्रम परिसर, मुख्य मंदिर के अलावे पंडाल व मंच आदि को भी सजाया गया है. साथ ही इन्ही फूलों से राष्ट्रपति सहित सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया जायेगा. आश्रम प्रबंधन ने इसके लिए 15 पीस बुके, 30 पीस माला एवं 10 बास्केट बुके तैयार की है. मुख्य मंच से लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल पर फूलों की महक से पूरा वातावरण गमकेगा. गरमी को ध्यान में रखते हुए आश्रम प्रबंधक ने आश्रम में मौजूद सभी हरेभरे वृक्षों को भी ताजे फूलों से पाट दिया है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर, कोलकाता, पटना व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशो से करीब 400 गुरूभाई आश्रम पहॅुच चुके है.