कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत के भेमिया गांव में आयोजित रॉयल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का अंतिम सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया. जिसमें सिझुआ टीम का मुकाबला घांटीवरण टीम से हुआ. सिझुआ टीम ने पांच विकेट से मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया. 2 अप्रैल रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.
जिसमें टाईगर क्लब कटोरिया टीम का मुकाबला सिझुआ टीम से होगा. शनिवार को अंतिम सेमीफाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी घांटीवरण की टीम 8वें ओवर में 45 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी में सिझुआ टीम ने पांचवें ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के भूदेव कुमार को मिला. उसने तीन विकेट लिये और 15 रनों का सहयोग भी किया. मैच में अंपायर की भूमिका कमल यादव व धर्मेंद्र कुमार ने निभायी. स्कोरिंग आशीष कुमार ने की.