28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी होगा पूरा कार्यक्रम स्थल

तैयारी . अंतिम चरण में है गुरुधाम में राष्ट्रपति के मंच का निर्माण कार्य गुरुधाम में राष्ट्रपति आधे घंटे रुकेंगे. इस दौरान वह यहां पूजा अर्चना करेंगे व गुरु भाइयों को संबाेधित करेंगे. बांका/बौंसी : गुरुधाम आश्रम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. गुरुधाम आश्रम में राष्ट्रपति पहली बार […]

तैयारी . अंतिम चरण में है गुरुधाम में राष्ट्रपति के मंच का निर्माण कार्य

गुरुधाम में राष्ट्रपति आधे घंटे रुकेंगे. इस दौरान वह यहां पूजा अर्चना करेंगे व गुरु भाइयों को संबाेधित करेंगे.
बांका/बौंसी : गुरुधाम आश्रम में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. गुरुधाम आश्रम में राष्ट्रपति पहली बार आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ गुरु भाईयों द्वारा स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. तीन अप्रैल को राष्ट्रपति दोपहर में गुरुधाम आश्रम में करीब आधा घंटा रूकेंगे इस दौरान महामहिम 15 मिनट मंदिर में पूजा अर्चना एवं 15 मिनट गुरु भाईयों को संबोधित करेंगे. मुख्य मंदिर के सामने मंच का निर्माण कराया जा रहा है.
जहां गरमी की वजह से पूरा कार्यक्रम स्थल वातानुकूलित रहेगा. जानकारी के अनुसार गुरुधाम में बने मंच पर महामहिम के अलावे उनका पुत्र पश्चिम बंगाल के सांसद अभिजीत मुखर्जी, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, जल संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ललन सिंह, गोड‍्डा सांसद निशिकांत दूबे एवं गुरुधाम के दो गुरु महाराज मौजूद रहेंगे.
इधर गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार आश्रम पहुंचे. आश्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद हेलीपैड स्थल पर भी पहुंचकर वहां चल रहे धीमी कार्य देख कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी और अविलंब ससमय सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने हेलीपैड स्थल से गुरुधाम आश्रम तक सड़क का निर्माण कार्य को भी देखा और पूरे सड़क को चकाचक करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, आश्रम के सचिव ऋषिकेष पांडेय, कैलाश झा, देवनारायण शर्मा व गंगाधर मिश्र, वहीं गुरुधाम में आशिष कुमार सिंह, गिरीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
राष्ट्रपति के लिए तैयार किया जा रहा है भवन
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुरुधाम आश्रम में एक भवन को आधुनिक रूप से तैयार किया जा रहा है. उसमें कई प्रकार के अत्याधुनिक फर्नीचर लगाये जा रहे हैं. साथ ही भवन की रंगाई पुताई कार्य को पूरा कर लिया गया है. आश्रम से जुड़े आशिष सिंह को इस भवन के निर्माण के लिए विशेष रुप से जिम्मेवारी सौंपी गयी है. भवन के बाहर बने फूलों की क्यारियों को भी आकर्षक बनाया जा रहा है. साथ ही क्यारियों की साफ-सफाई और निराई गुराई की जा रही है.
पटना से पहुंचे रसोइया
राष्ट्रपति के गुरुधाम आगमन पर उनका भोजन भी तैयार रहेगा. इसके लिए पटना के पांच सितारा मौर्या होटल के कर्मी बौंसी पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति के लिए ये कर्मी लंच ऑन बोर्ड तैयार करेंगे. राष्ट्रपति का भोजन राइस ब्राउन ऑयल में तैयार होगी. पटना से आये कर्मी ने बौंसी पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में विचार विमर्श भी किया.
एयर फोर्स की टीम पहुंची गुरुधाम
गुरुवार को राष्ट्रपति के तैयारियों को लेकर एयरफोर्स की टेक्नीशियन की पांच सदस्सीय टीम गुरुधाम पहुंची. एसवीपी विद्या विहार के समीप के मैदान पर बनाये गये हेलीपैड पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर से उतरते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा एवं सीओ संजीव कुमार ने हेलीपैड पर पहुंचकर निरीक्षण टीम को रिसिव किया. टीम के साथ आयी पायलट नेहा सिंह के साथ टेक्नीशियन और नन टेक्नीशियन में गुंजन, सुरेंद्र, आशिष गुप्ता और हरीश कुमावत आदि शामिल थे. टीम द्वारा हेलीपैड स्थल के समीप ही अपने साथ लाये गये उपकरणों आदि को लगाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार वायुसेना के कर्मी द्वारा सिलीगुड़ी से टीम को सीधे गुरुधाम पहुंचाकर पुन: वापस लौट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें